योगी ने कहा- दीपावली तक शुरू होगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, यूपी की लाइफ लाइन बनेगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को सुल्तानपुर पहुंचे। यहां उन्होंने हलियापुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ औद्योगिक गलियारा बनेगा, ये विकास की रीढ़ बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा एक्सप्रेस-वे दीपावली के गिफ्ट के रूप में हम इसे देना चाहते हैं। 


मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में आगे कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पूर्वी उत्तर प्रदेश की लाइफ लाइन बनने जा रही है। दूसरे नंबर पर बुंदेलखंड और तीसरा गंगा एक्सप्रेस है। उन्होंने कहा कि 340 किलोमीटर लम्बे एक्सप्रेस वे की सभी बाधाएं दूर हो गयी है, लगभग 35 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। संबंद्ध तरीके से सारे कार्य आगे बढ़ रहे हैं। 


मुख्यमंत्री ने कहा- बुंदेलखंड के विकास की लाइफ लाइन बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे बनेगा। इन तीनो एक्सप्रेस वे बनने से उत्तर प्रदेश का बहुत ही तेजी से विकास होगा। बुलदेलखण्ड के विकास के लिए बुलदेलखण्ड एक्सप्रेस वे मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस पर काम होगा।