- आगरा पहुंचने पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री योगी ने ट्रम्प का स्वागत किया, एयरपोर्ट से ताजमहल तक पूरे रूट को सजाया गया
- गाइड नितिन सिंह ने कहा- दुनिया में प्यार के प्रतीक माने जाने वाले ताजमहल के तथ्यों को जानकर ट्रम्प बोले- हम बहुत खुश हैं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प परिवार के साथ सोमवार शाम को अहमदाबाद से आगरा पहुंचे। सभी ने यहां ताजमहल का दीदार किया। ट्रम्प ने पत्नी मेलानिया के साथ ताजमहल के कैंपस में करीब डेढ़ किमी तक चले और फोटो सेशन कराया। विजिटर बुक में ट्रम्प ने लिखा- इमारत भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रतीक है।
टूरिस्ट गाइड नितिन सिंह ने ट्रम्प और फर्स्ट लेडी को ताजमहल से जुड़े किस्से बताए। उनकी बेटी इवांका ने सहयोगी को अपना मोबाइल दिया और उससे फोटो क्लिक करवाया। इससे पहले आगरा पहुंचने पर एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी ने ट्रम्प को रिसीव किया। गाइड सिंह के मुताबिक, ट्रम्प शाहजहां-मुमताज की प्रेम कहानी सुनकर इमोशनल हो गए।